.मैन ऑफ द मैच का खिताब बजरंग स्पोर्टिंग सीनियर के नंदन को मिला
कोडरमा ।
केडीसीए के तत्वावधान में खेले जा रहे रमेश प्रसाद यादव मेमोरियल सीनियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच शनिवार को सीएच मैदान में वाईडीसी-ए बनाम बजरंग स्पोर्टिंग सीनियर के बीच खेला गया। जिसमें बजरंग स्पोर्टिंग सीनियर ने वाईडीसी-ए को 138 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। मैच के मुख्य अतिथि कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी,विशिष्ट अतिथि JSCA के पदाधिकारी पी०एन०सिंह, रंजीत कौर थें। मौके पर अन्नपूर्णा ने विजेता और उप विजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया। मौके पर सांसद ने कहा की ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। मौके पर केडीसीए सचिव दिनेश सिंह, अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबडा़, JSCA के आजीवन सदस्य कृष्णा ब्रहमपुरिया, सुनील जैन, विवेकानंद चौधरी, अनिल सिंह, अशोक दास गुप्ता, मनोज सहाय पिंकू , पंकज सिंह ,चैयरमैन धर्मेन्द्र कौशिक, वाईस चेयरमैन पवन सिंह, राकेश पाण्डेय, अब्दुल मन्नान, पिन्टु शुक्ला, सुमन सिन्हा, सुरेन्द्र, ओमप्रकाश, सोनू, तहसीन, मुकेश प्रभाकर सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे।

बजरंग स्पोर्टिंग सीनियर की टीम ने 40 ओवर में सात विकेट खोकर 305 रन बनायी
निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बजरंग स्पोर्टिंग सीनियर की टीम ने 40 ओवर में सात विकेट खोकर 305 रन बनायी।जिसमें नंदन ने शानदार 116 और नीतीश ने 57 रनों का योगदान दिया।गेंदबाजी करते हुए वाईडीसी-ए की ओर से चंदन और धीरज ने दो-दो विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी वाईडीसी-ए की टीम ने 27.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 170 रन पर सिमट गई ।जिसमें सुधीर ने 76 रनों का योगदान दिया। गेंदबाज़ी करते हुए चंदन ने पाँच और रंजीत मे तीन विकेट लिये।मैन ऑफ द मैच का खिताब बजरंग स्पोर्टिंग सीनियर के नंदन को मिला।मैच में अंपायर सुरेन्द्र और कुन्दन राणा तथा स्कोरर विकास थे।