Giridih: डुमरी विधानसभा के निमियाघाट मंडल में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डुमरी में पार्टी कार्यकर्ता हर हाल में एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी की जीत तय करने को कमर कसें। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि साढ़े तीन साल से राज्य में हेमंत सोरेन सरकार ने लूट मचा रखी है। हर विभाग में करप्शन आम बात है।
घोषणा पत्र में हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा इस सरकार का था। रोजगार नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देने की बात थी। आज तक एक को भी भत्ता नहीं मिला। रोजगार के नाम पर युवाओं को केवल ठगा जा रहा है। स्थानीय और नियोजन नीति में उन्हें उलझा दिया गया है। ऐसे में डुमरी उप चुनाव के बहाने समूचे राज्य की नजर इधर है। पार्टी कार्यकर्ता मिलकर तय करें कि सरकार की सच्चाई लोगों के सामने आए। यशोदा देवी की जीत तय हो। उपचुनाव के लिए पांच सितंबर को वोटिंग होनी है।
बाबूलाल ने कहा कि राज्य में चारों ओर लूट मची है। कोयला, पत्थर, बालू, जमीन की लूट में सोरेन परिवार भी शामिल है। महाजनों से लड़ने की बात करने वाला शिबू सोरेन परिवार आज राज्य का सबसे बड़ा महाजन बन चुका है। अथाह संपत्ति अर्जित कर ली है। यही कारण है कि ईडी या जांच एजेंसियों के पास हिसाब बताने की बजाय पूछताछ से बचने को अदालतों में भागदौड़ हो रही है। अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो पूछताछ से क्यों घबरा रहे। महंगे वकीलों की सेवा ले रहे हैं।
बाबूलाल ने कहा कि लोग सरकार से उम्मीद करते हैं कि वह कानून का राज बनाए रखेगी। पर आज बहू, बेटियों का अपहरण हो रहा है। राज्य में अपराध बढ़ रहा है। पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की बजाए सरकार के कहने पर उगाही में लगी है। ऐसे में इस भ्रष्ट सरकार को विदा करना जरूरी है।
इस दौरान पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय, पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय सहित अन्य भी उपस्थित थे।