बेगूसराय।
बेगूसराय स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन से कटकर एक्सिस बैंक के सहायक प्रबंधक रोहित कुमार की मौत हो गई। वे बरौनी (फुलवरिया ) के सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थापित थे। मौत की सूचना पर बैंक कर्मियों व परिजनों में शोक की लहर फैल गई । रोहित हर दिन वैशाली एक्सप्रेस से बेगूसराय से बरौनी जाते थे।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को भी वह ड्यूटी पर जाने के लिए बेगूसराय स्टेशन पर पहुंचे थे। इस क्रम में स्टेशन से वैशाली एक्सप्रेस खुल गई थी, जिसके कारण दौड़ कर ट्रेन पकड़ने के लिए हाथ बढ़ाया पर ट्रेन से हाथ छूट जाने के कारण वे पटरी पर गिर गए। इससे उनकी मौत हो गई।
दरभंगा जिले के नयागांव निवासी रोहित लंबे समय से स्टेशन रोड बेगूसराय में किराए के मकान में सपरिवार रह रहे थे। यहीं से वे ड्यूटी के लिए बरौनी जाते थे। बड़ी संख्या में बैंक कर्मी अस्पताल में जुटे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
