Ranchi: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु गठित लोकसभा प्रभारी एवं संयोजकों की बैठक आज कांग्रेस भवन, रांची में संपन्न हुई। बैठक में रूप से कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे जी, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम उपस्थित हुए।बैठक में तमाम लोकसभा प्रभारी एवं संयोजकों को उनके लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिला, विधानसभा, प्रखंड, मंडल, एवं पंचायत की पूरी सूची भी सौंपी गई है। ताकि उन्हें संगठन में मदद लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हों और वे संगठन के साथ पूरी तरह समंजस बनाया जा सके।
मौके पर झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि संगठन सशक्तिकरण के साथ-साथ आईएनडीआईए गठबंधन के चयनित उम्मीदवारों को मजबूती के साथ जीताने के लिए हर प्रखंड और मंडल का दौरा करें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का विशेष आह्वान जुडेगा भारत जीतेगा इंडिया को साकार करने के उद्देश्य सभी जिला प्रभारी महासचिव एवं सचिव कम से कम सप्ताह में दो दिन अपने प्रभार क्षेत्रों में जाये। उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर रात्रि विश्राम करना है तो किसी कांग्रेस के कार्यकर्ता के घर पर ही करें, जिससे एक सुखद संदेश जाएगा।
पांडेय शनिवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गठित लोकसभा प्रभारी और संयोजकों के बबैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बूथ स्तरीय प्रतिनिधि की नियुक्ति अविलंब जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण करें। कम से कम हर बूथ पर 10 लोगों की बूथ कमिटी का गठन जरूर करें। उन्होंने कहा कि यह जरूर सुनिश्चित हो की 10 अक्टूबर से पहले सभी लोकसभा क्षेत्र में समन्वय समिति की बैठक हो जाए।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि अपने जिले में मतदाता सूची का निरीक्षण भी करें ताकि गलत और मृत मतदाता का पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि इसके साथ नये युवा मतदाता को मतदाता सूची में शामिल करवाने की दिश में भी सकारात्मक रूप से पहल करें ताकि कोई भी लोकतंत्र के महापर्व में अपने मतदान से वंचित न हो सके। इसके साथ ही कई वार जानबूझ कर एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत निकट के मतदान केन्द्रो को काफी दूर कर दिया जाता है, जिससे मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे मामलों में भी अपनी नजर बनाये रखें।
बैठक में तमाम लोकसभा प्रभारी एवं संयोजकों को उनके लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिला, विधानसभा, प्रखंड, मंडल, एवं पंचायत की पूरी सूची भी सौंपी गई है। ताकि उन्हें संगठन में मदद लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हों।