रांची।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रविवार को हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है। राज्य में जंगलराज की आहट महसूस हो रही है। ऐसे में भाजपा चुप नहीं बैठेगी। 20 अगस्त से हम सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हेमंत सरकार के 19 माह के कार्यकाल में 2978 हत्या, 2711 दुष्कर्म, 2400 अपहरण, 538 नक्सल वारदात ,1236 लूट-डकैती की घटना और डायन बिसाही को लेकर 41 हत्या की घटना हुई है,जिससे राज्य की जनता भयभीत है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की मांग और जन भावनाओं के सामने सरकार को झुकना पड़ा है। सरकार को जज उतम आनंद की मौत के मामले में जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा करनी पड़ी। जज की मौत और कोर्ट की टिप्पणी ने हेमंत सरकार की पोल खोल कर रख दी है। दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार ने रोजगार के मुद्दे पर युवाओं को ठगने का काम किया है। 5 लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा ढपोरशंखी साबित हुई है। पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी और संविदा कर्मियों को धोखा दिया गया है। जबकि राज्य में 3. 29 लाख पद रिक्त हैं । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति दोहरा चरित्र अपना रही है।कानून व्यवस्था,किसानों की समस्या, युवाओं के हक और महिलाओं के सम्मान के लिए 20 अगस्त से सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा।