रांची/कोडरमा। संगठित अपराधिक गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई के अभियान में जुटी झारखंड एटीएस की टीम ने कोडरमा में एक यात्री बस से एक युवक को 7.65 एमएम के 150 पीस जिंदा कारतूस व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। एटीएस की कार्रवाई शुक्रवार को रात 9 बजे जिले के बागी टांग के पास की गई है। पकड़े गए युवक की पहचान हजारीबाग रोड बरही बस स्टैंड जिला हजारीबाग निवासी रवि प्रजापति के रूप में की गई है।
एटीएस एसपी सुरेंद्र झा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रवि प्रजापति नाम का व्यक्ति बिहार के नालन्दा जिला से हथियार एवं कारतूस लेकर संगठित आपराधिक गिरोह NSPM एवं प्रतिबंधित भाकपा (माओ०) उग्रवादी संगठन को हथियार एवं कारतूस सप्लाई करने हेतु झारखण्ड आने वाला है। उक्त गुप्त सूचना के आधार पर ए०टी०एस० की टीम गठित की गई एवं उक्त टीम के द्वारा समय करीब 21.00 बजे कोडरमा के बाघीटांड चेकपोस्ट के पास न्यू सिमना बस जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर W8411-9710 है से एक व्यक्ति के उतरने पर उसकी तलाशी ली गई, जिसके पास से 7.65 एम0एम0 का 150 जिन्दा कारतूस एवं एक मोबाईल बरामद किया गया, जिसके बाद उसकी विधिवत गिरफ्तारी की गई। पकड़ा गया युवक का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। एटीएस पकड़े गए युवक से पुछताछ कर रही है।