रांची।
चुनावी वादों को निभाने में असफल झामुमो अब लोगों का ध्यान बांटने के लिए झूठी बयानबाजी में जुटी है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में पार्टी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस विधान सभा भवन का उद्घाटन किया उसकी पर्यावरणीय मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। लिहाजा झूठे बयान पर झामुमो को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि की केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत स्टेट लेवल एनवायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी ने अपने पत्रांक के जरिए 4 सितंबर 19 को ही विधानसभा भवन की मंजूरी दे दी थी। एनजीटी ने 2 सितंबर 2019 को जस्टिस एसपी बावड़ी और डॉक्टर सत्यवान सिंह की बेंच इस मुद्दे की जांच के लिए 2 सदस्य टीम का गठन किया था। इस बीच विधानसभा चुनाव आ गया। महागठबंधन की नई सरकार ने एनजीटी के समक्ष इसे प्रभावी ढंग से नहीं रख पाई है जिसके कारण फाइन लगाने की सूचना आ रही है।