कोडरमा। हजारीबाग एसीबी की टीम ने जयनगर थाना के एएसआई निशात अहमद को 15 हजार रूपये घुस लेते रंगे हाथों पकड़ कर अपने साथ लेते गई। जानकारी अनुसार एएसआई निशात ने मारपीट व छेड़खानी के मामले में एक आरोपी सलीम खान को मदद पहुॅचाने के नाम पर 20 हजार रूपय रिश्वत मांगी थी। जिसे लेकर पीड़ित की ओर से इसकी शिकायत एसीबी में की गई थी। एसीबी की टीम ने मामले को जांच में सत्य पाते हुए कांड दर्ज कर शुक्रवार को जयनगर पहुॅची थी। जहां थाना के समीप पीड़ित के द्वारा एएसआई को रिश्वत की राशि 15 हजार रुपए देते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया। टीम की ओर से 500-500 रुपए के केमिकल लगे नोट उपलब्ध कराए गए थें। इस मामले में शिकायतकर्ता सलीम खान उर्फ टुसी ने बताया की एएसआई के द्वारा गत 1 सिंतबर को उनके घरआकर केस में मदद करने की बात कहकर 20 हजार रुपए की मांग की गई थी। जिसपर उसने कुछ दिन पूर्व 5 हजार रूपये उसे दिये थे। बाकी 15 हजार रूपये की मांग किए जाने पर उन्हाेने इसकी शिकायत एसीबी में की थी। मालु मालुम हो की जयनगर निवासी आईशा खातून ने पीड़ित व उसके भाई आसीन खान पर जयनगर थाना कांड संख्या 175/20 मारपीट करने तथा कपड़े फाड़ कर निर्वस्त्र कर देने आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था। निसाद इस कांड के अनुसंधानकर्ता थें।
