बोकारो। एसीबी की टीम ने जिले के जरीडीह थाना के एएसआई गुप्तेश्वर सिंह को तीन हजार रूपए घूस लेते रंगे हांथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एएसआई एक मामले में डायरी मैनेज करने के नाम पर घूस ले रहा था। एसीबी की टीम एएसआई को अपने साथ ले गई है और वहां उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी अनुसार बिजली विभाग में बतौर ड्राइवर कार्यरत जरीडीह निवासी महावीर महतो जरीडीह थाना में बिजली चोरी के दर्ज एक कांड में जेल गया था। वह फिलहाल जमानत पर बाहर है। उसने बताया कि उसे जबरन फंसाया गया है। केस से आरोप मुक्त करने के लिये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन दिया है। अनुसंधानकर्ता केस डायरी लिखने के लिये तीन हजार घूस मांग रहा था। जिसकी शिकायत एसीबी से की थी।
शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने जांच में मामले को सत्य पाते हुए जाल बिछाकर आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि महावीर महतो ने पैसे देने के लिए गुप्तेश्वर पांडे को जैनामोड़ फोर लेन बुलाया था। जब एएसआई गुप्तेश्वर पांडे पहुंचे तो सादे लिबास में वहां मौजूद एसीबी के अधिकारियों ने उन्हें तीन हजार रुपए घूस लेते दबोच लिया.