धनबाद।

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रविवार को निरसा थाना क्षेत्र के कालूबथान ओपी में पदस्थापित एएसआई हरि प्रकाश मिश्रा व एक कथित बिचौलिए मोहम्मद एहसान को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार पश्चिम बंगा के कूल्टी निवासी सूजल दत्ता व उनके भाई पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में आईओ एएसआई मिश्रा द्वारा आरोपी पक्ष को बचाने व केस में सहयोग करने के एवज में बिचौलिए के माध्यम से 10 हजार रुपए की मांग की गई थी। जिसके बाद दोनों भाईयों ने इसकी जानकारी एसीबी को दी थी।
एसीबी की टीम ने अपनी जांच में आरोपो को सही पाने के बाद कांड दर्ज कर छापेमारी दल का गठन करते हुए रविवार काे एएसआई को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया था। तय समय के अनुसार रविवार को सुबह 11.30 बजे पीड़ित कलियासोल शिव मंदिर चौक के समीप गैरज संचालक मोहम्मद एहसान के माध्यम से एएसआई मिश्रा को रिश्वत की रकम लेते एसीबी टीम के अधिकारियों ने रंगे हाथ दबोच लिया। एसीबी की टीम गिरफ्तार एएसआई व बिचौलिए को अपने साथ धनबाद लेती गई है।