रांची। राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स के अंतिम दिन झारखंड को स्वर्ण पदक दिलाने वाली आशा किरण बारला की उपलब्धि पर राज्य में खुशी और उत्साह का माहौल है। उल्लेखनीय है कि भारतीय एथलेटिक्स संघ की ओर से 11 से 15 नवंबर तक असम के साई एथलेटिक्स स्टेडियम, गुवाहटी में संपन्न 37वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय एथलीट आशा किरण बारला ने बालिका 20 वर्ष में 2:08.85 सेकेंड का समय लेते हुए झारखंड को स्वर्ण पदक दिलाया।
उनकी उपलब्धि पर मंगलवार को खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा, भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सीडी सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष झा, सीईओ एके पांडेय, उपाध्यक्ष डा. प्रभात शंकर, कोच सह साई सैग के प्रभारी विनोद सिंह, कोच आशू भाटिया, योगेश यादव, प्रभात रंजन तिवारी, टीम मैनेजर शैलेश शर्मा सहित संघ के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आशा किरण बारला को बाधायी दी है।