कैमूर। बिहार में शराबबंदी पर सख्ती की कवायद के बीच कैमूर की घटना ने सबको चौका दिया। यहां एक कार पलटी और उससे सड़क पर शराब की बोतले और पेटियां बिखर गई। फिर तो शराब लूटने की वहां होड़ मच गई। उधर कार सवार तस्कर और चालक फरार हो गए।
जानकारी अनुसार उतरप्रदेश से शराब लोड कर लिंक रोड के रास्ते कैमूर आ रही कार गुरूवार की सुबह अनियंत्रित होकर एनएच रोड के कटरा कला के पास पलट गई। इसके बाद कार पर सवार तस्कर और चालक तुरंत वहां से फरार हो गए। इधर ग्रामीण कार सवारो को बचाने पहुंचे तो वहां आसपास बिखरे शराब की बोतले और पेटियां देखी। इसके बाद तो ग्रामीणो में शराब लूटने की होड़ मच गई। फिर तो सड़क पर केवल खाली पेटी ही बचा। हलांकि पुलिस वहां पहुंचकर छह पेटी शराब बचाने में कामयाब रही। जिसे जब्त कर लिया गया है। जब्त शराब ब्लू लाइन टेट्रा पैक बताया जा रहा है, जो देशी शराब है। कार के आगे आर्मी लिखा हुआ था, जिसकी जांच की जा रही है।
मोहनिया थाना के एएसआई मोहम्मद नसीर बता रहे हैं शराब से लदी एक कार कटरा कला के पास पलट गई है। जब हम लोग आए तो ग्रामीणों द्वारा काफी शराब लूट लिया गया था, 6 पेटी शराब सिर्फ बचा है जिसे हम लोगों ने जप्त किया है