नवादा।
नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर जिला के हिसुआ थाने के बस्ती बिगहा में संचालित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से ₹14.45 लाख लूट लिया। बैंक के कैश रूम से रुपए लूटने के बाद अपराधी बड़े आराम से फरार हो गए। लूट के दौरान अपराधियों ने के कैशियर राजीव को बुरी तरह पीटा। लूट की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
बैंक के सहायक प्रबंधक अनिता कुमारी ने बताया कि घटना में 6 अपराधी शामिल थे। दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए अपराधियों में 4 बैंक के अंदर घुसे जबकी दो बाहर ही रैकी करते रहे। नकाबपोश अपराधी बैंक में घुसकर दरवाजे का ग्रिल बंद कर दिया। इसके उपरांत पिस्तौल का भय दिखाकर कर्मियों से मोबाइल छीना और सभी को एक कमरे में बंद कर दिया। फिर आराम से कैश रूम में रखे ₹14.45 लाख लेकर चलते बने।
आसपास के लोगों ने बैंक को बंद देखा तो वे अंदर आए और घटना के संबंध में जाना। घटना के दौरान अपराधियों ने कैशियर से मारपीट भी की। जबकि प्रबंधक परमेंद्र कुमार अधिकारियों के साथ दूसरे जगह बैठक में थे। इस संबंध में एसपी धूरत सायली ने कहा की पुलिस सीसीटीवी से लुटेरों की पहचान करने में जुटी है। अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी।
हाल के दिनों में बिहार में लगातार हो रही बैंक लूट की घटना से बैंक प्रबंधक दहशत के साए में है। आम लोग भी दहशत में हैं। 3 दिनों में लगातार तीन बैंक डकैती की घटना हुई है। बीते बुधवार को समस्तीपुर से एसबीआई बैंक से 5 . 29 लाख तथा इसके पूर्व बीते मंगलवार को बेगूसराय में यूको बैंक की शाखा से ₹6 लाख की दिनदहाड़े लूट हुई थी।