लातेहार। पुलिस ने शनिवार को उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर उपेंद्र यादव को शनिवार को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बालूमाथ थाना क्षेत्र के झाबर गांव के पास छापेमारी के दौरान हुई है। गिरफ्तार एरिया कमांडर जिले के मनिका थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
जानकारी देते हुए बालूमाथ के एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर उपेंद्र यादव झाबर गांव के आसपास आया हुआ है। इस सूचना पर इंस्पेक्टर शशि रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की। पुलिस को देखकर उपेंद्र यादव ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर पर उग्रवादी हिंसा के अलावा लेवी तथा रंगदारी से संबंधित आठ मामले विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि उपेंद्र यादव बालूमाथ के इलाके में मुख्य रूप से सक्रिय था। उसका मुख्य धंधा कोयला व्यवसायियों तथा अन्य कारोबारियों को धमकी देकर रंगदारी वसूलना था। छापेमारी दल में बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवासन कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।