कोलकाता।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को बांकुड़ा के रानीबांध विधानसभा क्षेत्र की चुनावी सभा में लोगों को सरकार बनने पर आयुष्मान भारत योजना और किसान सम्मान निधि योजना लागू करने का भरोसा दिया। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग की अनुशंसित वेतनमान का लाभ देने की बात भी कही। शाह ने कहा कि भाजपा सरकार आने पर शिक्षकों का वेतन भी बढ़ाने का फैसला होगा। अब सोनार बांग्ला बनाने का समय आ गया है।शाह ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी ने हर घर में पानी और बिजली पहुंचाई है।
उन्होंने ममता को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे व्हीलचेयर पर बैठकर दर्द का झूठा दिखावा कर रही है। पर उन्हें भाजपा के 130 कार्यकर्ताओं की हत्या का दर्द नहीं है। 10 साल में ममता ने आदिवासियों को लूटा है। आदिवासियों को अधिकार देने में भी कट मनी मांगा जाता है। सर्टिफिकेट लेने पर भी रुपए देने होते हैं। उन्होंने कहा कि यहां हर हाल में भाजपा की सरकार बनेगी। टोलमनी के शासन को बदलना है।
वहीं झारग्राम में वर्चुअल माध्यम से आदिवासियों की जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने पंडित रघुनाथ मुर्मू ट्राईबल यूनिवर्सिटी बनाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के उत्थान के लिए स्टैंड अप इंडिया योजना में 100 करोड़ रूपए निवेश करेंगे । गृह मंत्री ने कहा कि आज में झारग्राम में प्रचार के लिए आने वाला था पर दुर्भाग्यवश मेरी हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी हो गई। लेकिन मैं नहीं कहूंगा कि यह षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि तृणमूल वाले कहते हैं कि बड़ा षड्यंत्र हो गया। चुनाव आयोग कहता है कि हमला नहीं हुआ है हादसा हुआ है।