चतरा। सदर अंचलाधिकारी भागीरथ प्रसाद की पिटाई से जांगी गांव निवासी महेश प्रसाद ( 70) की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना 15 दिसंबर की बतायी गई है। पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि अंचल अधिकारी ने सदर प्रखंड के जांगी गांव निवासी महेश प्रसाद ( 70) की जमकर पिटाई की दी। इसमें वह बेहोश हो गए थें । बाद में चतरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। वृद्ध की मौत के बाद परिजन शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल गए हैं।
जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोगों ने अंचल अधिकारी से शिकायत की थी कि महेश प्रसाद सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर बाउंड्री करा रहे हैं। अंचल अधिकारी इसी मामले की जांच के लिए 15 दिसंबर को वहां गए थे। आरोप लगाया जा रहा है कि जांच के क्रम में अधिकारी इतने उग्र हो गए कि उन्होंने वृद्ध की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद से वह बेहोशी की हालत में चले गए थे। मृतक के पुत्र परमानंद दांगी ने बताया कि 16 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। यहां पर स्थिति में सुधार नहीं हुई। रांची ले जाने की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच शनिवार की सुबह 6:30 बजे उनकी माैत हो गई।
इस संबंध में चतरा उपायुक्त अंजली यादव ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वहीं मामले में सीओ की ओर से कोई सफाई नहीं दी जा रही। वह फोन रिसीव नहीं कर रहे। दूसरी ओर अंचल अधिकारी के कार्यालय की तरफ से अनाधिकारिक तौर पर पूरे आरोप को पूरी तरह से खारिज किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वृद्ध के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है। ग्रामीण एवं मरने वाले वृद्ध के परिजन निराधार आरोप लगा रहे हैं।