रांची। पुलिस ने चान्हो में नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अपहरण में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। रविवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
रांची एसएसपी सुरेंद्र झा ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि रविवार की सुबह चान्हो में तीन नाबालिक लड़कियां मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। इसके बाद एक कार उन लड़कियों के पीछे पड़ गई। कार में तीन युवक सवार थे। तीनों ने पहले उन लड़कियों को खूब दौडाया फिर एक को जबरन कार पर बैठा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान एक अपराधी का मोबाइल टेढ़ा पुल के पास गिर गई थी, जिसे लेने के लिए वहां कार रोकी गई। तभी मौका पाकर नाबालिक भाग निकली और परिजनों को सूचना दी। पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि रास्ते में कार सवारों ने एक पेट्रोल पंप में तेल भराया था।
एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता से लेते हुए खलारी के डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। टीम ने त्वरित कार्रवाई कर चान्हो से रिंग रोड के बीच सभी पेट्रोल पंप के सीसीटीवी की जांच की। जांच के क्रम में सौम्या फ्यूल पंप के कार्यरत कर्मचारी ने बताया कि सुबह एक सफेद रंग की आई-10 कार में 1010 रूपए का पेट्रोल भरा गया था। इस पर टीम सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त आई-10 कार के मालिक के पास पहुंची ,तो वहां बताया गया कि कार का चालक खुद्दुस अंसारी है और कार उसी के पास है। इसके बाद पुलिस ने कार चालक सहित दो अन्य इरशाद अंसारी और सोहन कुमार को गिरफ्तार कर कार, चाकू और दो मोबाइल जब्त किया है। छापेमारी टीम में डीएसपी अनिमेश नैथानी, थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, एसआई रूपा बाखला, विकास सिंह, ओम प्रकाश महतो , एएसआई इमरान अहमद व पुलिस बल शामिल थे।