कोडरमा
अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान के दौरान जयनगर में शराब माफियाओं ने टीम पर हमला कर दिया। हमले में उत्पाद विभाग के एसआई ओमप्रकाश व होमगार्ड जवान रंजीत कुमार सिंह घायल हो गए। घायल एएसआई और जवान को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में एसआई को गंभीर चोटे आयी हैं। वही होमगार्ड के जवान का हाथ टूट गया है। वहीं पुलिस ने हमले में शामिल होटल के संचालक वीरेंद्र कुमार व उसके पिता कन्हाई यादव को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अन्य लोगों की धर-पकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
होटल में छापेमारी के बाद लौट रही टीम पर किया गया हमला
अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम सोमवार की देर शाम जयनगर के तेतरॉन चौक स्थित वीरेंद्र यादव के होटल पर छापेमारी के लिए पहुंची थी। छापेमारी के दौरान होटल से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब जप्त की गई। साथ ही होटल संचालक वीरेंद्र यादव के पिता कुशहना निवासी कन्हाई यादव को गिरफ्तार कर वापस कोडरमा लौट रही थी। इसी दौरान होटल संचालक वीरेंद्र कुमार ने अपने 10 समर्थकों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर पांडु के समीप उत्पाद विभाग के वाहन को ओवरटेक कर जबरन रोक लिया। साथ ही वाहन पर बैठे विभाग के एसआई ओम प्रकाश व अन्य जवानों पर हमला बोल दिया। शराब माफियाओं ने पुलिस बल के जवानों के राइफल भी छीनने का प्रयास किया।
घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में डीएसपी संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी। थाने के सहयोग से मारपीट में शामिल होटल के संचालक वीरेंद्र कुमार व उसके को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।