पटना।
राज्य सरकार की ओर से नए धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन कर दिया गया है। सरकार की तरफ से सोमवार को पटना हाईकोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। धार्मिक न्यास बोर्ड में कुल दस सदस्यों को शामिल किया गया है। नए न्यास बोर्ड में पूर्व प्रदेश सचिव अखिलेश कुमार जैन को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा बिहार विधान परिषद के सदस्य हरिभूषण ठाकुर बचौल, नीरज कुमार, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में संस्कृत के विभागाध्यक्ष कालिका दत्त झा, पटना की बड़ी पटनदेवी के पुजारी विजय गिरी, सीतामढ़ी के बगही मठ के महंत शुकदेव दास, विष्णुपद मंदिर के सदस्य चंदन कुमार सिंह देवचौरा, बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य डॉ. रणवीर नंदन, बिहार विधानसभा के सदस्य रत्नेश सादा और पटना हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट गणपति त्रिवेदी को सदस्य के रुप में शामिल किया गया हैं।
पांच साल पहले आचार्य किशोर कुणाल के अध्यक्ष पद से हटने के बाद बोर्ड का गठन नहीं हो पाया था
उल्लेखनीय हो की गया के विष्णुपद मंदिर की बदहाली पर पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। इसी मामले में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से पटना हाईकोर्ट ने यह जानना चाहा कि पिछले पांच साल से राज्य के अंदर बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड क्यों विघटित पड़ा हुआ है। गौरतलब हो की तकरीबन पांच साल पहले आचार्य किशोर कुणाल के अध्यक्ष पद से हटने के बाद बोर्ड का गठन नहीं हो पाया था। हाईकोर्ट ने पिछले दिनों विष्णुपद मंदिर की बदहाली पर दायर याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार को धार्मिक न्यास बोर्ड के गठन का निर्देश दिया था।