गुमला। उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के घायल उग्रवादी अरमजीत लकड़ा की निशानदेही पर पुलिस ने जनावल गांव से दो सौ गज पश्चिम पुआल मचान में छिपाकर रखा गया एके 56 रायफल, एक छह पॉकेट वाला बिन्डोलिया, जिसमें पांच मैगजीन थे, 109 कारतूस, पांच मैगजीन कवर, रायफल साफ करने का पुल-थ्रू व एक स्क्रीनटच मोबाइल व दो छोटा मोबाइल बरामद किया गया है। इसके अलावा घटनास्थल से पांच एसएलआर का खोखा व तीन एसएलआर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
गुमला के एसपी डा. एहतेशाम वकारीब ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अमरजीत ने खुद को उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का पूर्व सक्रिय सदस्य है। उसने यह भी कहा कि वर्तमान में चार-पांच सदस्यों के साथ अलग आपराधिक संगठन बनाए हुए है। डा. वकारीब ने बताया कि गिरफ्तार अमरजीत के खिलाफ घाघरा व डुमरी थाना में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
चैनपुर थाना में गिरफ्तार अमरजीत उर्फ अशोक के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध एक तथा थाना प्रभारी के स्वलिखित बयान के आधार पर एक कुल दो मामला दर्ज किया गया है। अमरजीत की गिरफ्तारी और असलहे की बरामदगी में एसडीपीओ सिरिल मरांडी, इंस्पेक्टर बैजू उरांव व चैनपुर थाना प्रभारी केके गुप्ता ने सक्रिय भूमिका निभाई। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अमरजीत को रांची रिम्स रेफर किया गया है।