रांची।
आजसू नेता गंगा नारायण सिंह सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। इससे यह स्पष्ट हो गया कि वे मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के संभावित उम्मीदवार का चर्चा का भी पटाक्षेप हो गया। पार्टी की केंद्रीय समिति से औपचारिकता पूरी होते ही दो-तीन दिनों में गंगा नारायण सिंह की उम्मीदवारी घोषित होने की संभावना है।
पार्टी ज्वाइन करते ही गंगा नारायण सिंह ने कहा कि बचपन से ही भाजपा का नारा लगता था। आज भाजपा का सिपाही बन गया हूं। गांव और गरीबों के लिए भाजपा में आया हूं। पीएम के विचारों को गांव तक पहुंच जाऊंगा। पहले मधुपुर से पार्टी के पुराने खिलाड़ी राज पालीवाल पर दांव लगाने की चर्चा थी। पर वे समीकरण के लिहाज से फिट नहीं बैठ पाए।
विगत विधानसभा चुनाव में आजसू उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह के कारण ही राज पलिवार हारे थे। उस समय जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी जीते थे। दरअसल भाजपा विधानसभा उपचुनाव जीतकर राज्य सरकार के खिलाफ मनोवैज्ञानिक लाभ लेना चाहती है। इधर सत्तापक्ष पहले ही वहां से हाजी हुसैन के पुत्र व मंत्री हजीबूल अंसारी को चुनाव मैदान में उतार चुकी है। ऐसे में भाजपा किसी भी तरह से रिस्क लेना नहीं चाहती है। समीकरण की लिहाज से पार्टी नेतृत्व गंगा नारायण सिंह को उतारने का फैसला लिया है। मालूम हो कि हाजी हुसैन अंसारी की मौत के कारण यह सीट खाली है।