बेगूसराय। पति के आत्महत्या करने के बाद मानसिक तनाव से परेशान बरौनी थाना में कार्यरत महिला दारोगा प्रीति शर्मा ने मंगलवार की रात अपने मायके में दवा का अधिक डोज खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी अनुसार पति रौशन की आत्महत्या के बाद से प्रीति डिप्रेशन में थी और थाना भी नहीं आ रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सहकर्मियों में शोक है।
गौरतलब हो कि गत 9 दिसंबर को प्रीति के पति रौशन ने वीडियो कॉल किया, जिसमें दोनों के बीच काफी बहस हो गई। बहस के बाद वीडियो कॉल करते हुए रौशन ने राजीव नगर पटना स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर लिया था। घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रीति अपने पति से तलाक लेना चाहती थी। इसलिए आत्महत्या से पहले रौशन ने वीडियो कॉल करके मरने की बातें कही, लेकिन प्रीति ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। पति को आत्महत्या से रोकने के बदले उसने मरने के लिए और बढ़ावा दिया।
जानकारी के अनुसार प्रीति अपने मायके पटना के चौक थाना क्षेत्र के लाल इमली मोहल्ला में रह रही थी। 2018 बैच की दारोगा प्रीति शर्मा ने झारखंड निवासी रौशन सागर के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों का दांपत्य जीवन सुखमय बीत रहा था। इसी बीच पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही प्रीति जब दारोगा बन गई तो दोनों के बीच दूरी बढ़ने लगी तथा तनाव काफी बढ़ गया, दोनों के बीच विवाद होते रहता था। पति के आत्महत्या करने के बाद आत्महत्या के लिए उसकाने का आरोप लगने से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी और पति की मौत के ठीक एक माह बाद उसने भी आत्महत्या कर लिया।