पटना।
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट के जरिए नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मंगलवार को एनडीए के संवाददाता सम्मेलन के बीच में ही उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि अगली सरकार बनते ही सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाएगी। साथ ही इसके दोषियों को जेल भेजा जाएगा। लोजपा अध्यक्ष पासवान ने कहा है कि लंबित राशि का तुरंत भुगतान किया जाएगा ताकि अधूरे पड़े कार्य पूरे हो सके। उल्लेखनीय है कि सात निश्चय योजना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। इस बार के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार की वापसी होगी तो वह बिहार में सात निश्चय part-2 की योजना पर काम करेंगे। वहीं लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार सरकार के सात निश्चय योजना पर सवाल उठाते रहे हैं। वे पहले भी नीतीश सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर कई बार हमला बोल चुके हैं। वहीं उन्होंने एक बार फिर सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर हमला बोलते हुए इसे पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार की संज्ञा दी है। साथ ही उनकी सरकार बनने पर इसमें शामिल भ्रष्टाचारियों को जेल भेजे जाने की बात कही गई है।