Ranchi: यात्री बस बसंत द्वारा बस में सवार यात्री को रविवार की सुबह 8.30 बजे मांडर टोल प्लाज़ा के समीप मृत अवस्था में फेंके जाने के बाद लोगों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस को कुडू के समीप से हिरासत में लिया और चालक व सह चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मृतक यात्री लातेहार के बालूमाथ मुरपा निवासी प्रेम प्रसाद के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजन को अन्तिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है ।मांडर पुलिस ने इस सम्बन्ध में बस मालिक, चालक और सह चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बस के स्टाफ ने किस परिस्थिति में प्रेम प्रकाश को बस से बाहर फेंका था ,क्या वो जिन्दा था या मरा हुआ था । फेंक कर बस चालक भाग रहा था। इस घटना से लोगो में आक्रोश व्याप्त है।यह घटना एक अमानवीय घटना के रुप में मानी जा रही है ।
संभावना जताई जा रही है कि व्यक्ति की मृत्यु बस में ही हो गई थी। बस चालक झंझट से बचने के लिए उसे बस से बाहर फेंक कर भाग रहा था । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । व्यक्ति की हत्या की गई है या फिर नेचुरल डेथ हुआ है। सभी बिंदु पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। पुलिस को यह आशंका है कि बस में सवार प्रेम प्रकाश को हार्ट अटैक से मौत हुई होगी ।