धनबाद। गोविंदपुर थाना क्षेत्र में आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश को पुलिस एवं ग्रामीणों ने विफल कर दिया। दरअसल थाना क्षेत्र के कुबरीटांड में असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर परिसर में स्थित शिवलिंग को खंडित कर दिया वहीं , मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को खंडित करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने दोनो को पकड़कर बंध बना लिया। भीड़ दोनो को सजा देने को लेकर हंगामा कर रही थी, इस बीच पुलिस पहुंच गई। पुलिस स्थिति को नियंत्रित कर आरोपित को छुड़ाकर हिरासत में लेने का प्रयास करने लगी, लेकिन सफल नहीं हुई। लिहाजा ग्रामीण एसपी को सूचना दी गई। सूचना पर ग्रामीण एसपी, डीएसपी, बीडीओ, सीओ, अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
घटना को लेकर ग्रामीणो में भारी आक्रोश है।शिवलिंग को खंडित करने से ग्रामीण गुस्से में है। आस्था को चोट करने की बात कह रहे है।सूचना पाकर मौके पर ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन, डीएसपी अमर कुमार पाण्डेय, गोबिंदपुर पुलिस और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुच गई। उग्र ग्रामीणो को समझाने का प्रयास करते रहे। वही ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि आरोपियों को फाँसी की सजा होनी चाहिए। उनके आराध्य भगवान के मूर्ति को क्षतिग्रस्त जानबूझकर किया गया है।इससे पहले भी पकड़ा गया युवक तीन मंदिरों में मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर चुका है। साजिस के तहत मंदिर की मूर्ति को तोड़फोड़ किया गया है।
इसके बाद जिला प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच एक लंबी वार्ता के बाद ग्रामीण शांत हुए और दोनों आरोपितों को बंधन मुक्त किया, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले आई। क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडे ने इस संबंध में कहा- ”स्थिति अब नियंत्रण में है। इलाके में शांति बनी रहे इसके लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, जो क्षेत्र में गस्ती दल के रूप में भी काम करेगी। साथ ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। वहीं जिला प्रशासन खुद अपनी देखरेख में उक्त मंदिर में पुनः बजरंगबली जी की मूर्ति पूरे विधि विधान के साथ स्थापित कराएगी।