बेगूसराय। पेट्रोल पंप मालिक ने धारदार हथियार से पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी, बाद में खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। वहीं इस दौरान बीच बचाव करने आए अपने बेटे,बेटी और मां की भी हत्या करने की कोशिश की। तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र स्थित साहिट गांव की है। पेट्रोल पंप मालिक का शव बछवाड़ा-हाजीपुर रेल खंड के फतेहा राजापुर गुमटी के समीप से जीआरपी ने बरामद कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र स्थित साहिट गांव निवासी राजेश्वर प्रसाद सिंह के करीब 53 वर्षीय पुत्र राजेश प्रकाश के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप मालिक राजेश प्रकाश का बुधवार की सुबह अपने गांव में ही पत्नी अनामिका देवी से विवाद हो गया था। जिसके बाद उसने घर में रखे धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया तथा काट कर मार डाला। इस दौरान बीच-बचाव करने आए मां कुमुद देवी, पुत्र राजवीर कुमार एवं पुत्री नंदनी कुमारी को जख्मी कर दिया, जिसमें तीनों का इलाज चल रहा है।
इसके बाद वह वहां से भागते हुए बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा के समीप पहुंच गया। जहां बछवाड़ा-हाजीपुर रेल खंड के फतेहा राजापुर गुमटी के समीप ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन के गुजरने के बाद शव देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। राजेश प्रकाश जिले के बड़े कारोबारी में शामिल हैं। उनका पेट्रोल पंप सहित कई प्रकार का कारोबार है। वहीं उनकी पत्नी कैंसर की बीमारी से जुझ रही थी।
मौके पर जुटे स्थानीय लोगों द्वारा रेल पुलिस सहित आसपास के थानों को भी सूचना दी गई। इसके बाद मृतक के पास से मिले मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन कागजात के आधार पर उसकी पहचान हो सकी है। फिलहाल घटना के बाद हड़कंप मच गया है तथा तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।