रांची।
हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर मंगलवार को मोरहाबादी मैदान में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 1710.26 करोड़ के 171 योजनाओं का उद्घाटन व 1529.06 करोड़ की 59 योजनाओं का शिलान्यास किया।मौके पर सीएम ने किसानों के 50 हजार रुपए तक कर्ज माफी के झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की शुरुआत भी की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले साल मुझे पूर्व की सरकार ने खाली खजाने की चाभी सौंपी थी। हर विभाग कर्ज में डूबा था। तनख्वाह के पैसे के लिए भी सोचना पड़ता था। उपर से कोरोना की चुनौती थी। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष के बाद झारखंड को किसी को सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी। 20 साल पहले सरप्लस बजट देने वाला राज्य किसी तरह देश का पिछड़ा राज्य बन गया, यह सोचने वाली बात है। गत 20 वर्षो में राज्य को स्वावलंबी बनाने पर विचार तक नहीं हुआ।
सब कुछ होने के बावजूद राज्य पिछड़ता चला गया
सीएम सोरेन ने कहा कि देश में कई ऐसे राज्य है जिनके पास कोयला और अभ्रक जैसे खनिज संपदा नहीं है। पर वे हमसे आगे हो गए। हमारे पर सब कुछ होने के बावजूद राज्य पिछड़ता चला गया। हमारे पास प्रतिभावान खिलाड़ी है। यहां कला संस्कृति की आपार संभावनाएं भी है पर इस दिशा में काम नहीं हुए। उन्होंने कहा कि कोरोना की चुनौतियों को हमने डटकर मुकाबला किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार नए वर्ष जनवरी के पहले सप्ताह में कैलेंडर बनाकर नियुक्तियां शुरू करेगी। पिछले सरकार की नीतियों के कारण जेपीएससी पर भी उंगलियां उठती रही, जिसे शीघ्र दूरकर नियुक्तियां शुरू की जाएगी।
ग्रामीणों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है। शीघ्र ही मनरेगा की मजदूरी 300 रूपए करने का लक्ष्य है। इस दौरान रांची नगर निगम व झारखंड अर्बन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्ट्रीच्यूट के नवनिर्मित भवन का उद्धाटन भी किया गया। इस मौके पर वितमंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि एक साल में जनहित के कई काम किए गए है। राज्य में खाद्य सुरक्षा योजना की शुरूआत शीघ्र की जाएगी। वहीं कांग्रेस नेता सह प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि सरकार लोगाे के भरोसे पर खरा उतर रही है। उन्होंने कहा कि भरोसे पर खरा उतर रही है। उन्होंने कहा कि किसानो की कर्जमाफी, सरना धर्म कोड को विधानसभा से पारित करने सहित कई बड़े निर्णय लिए गए है। कार्यक्रम में झामुमो के दिशोम गुरु व पूर्व मुख्यमंत्री शिबु सोरेन सहित कई मंत्री व नेता मौजूद थें।