विधायक मद की राशि से हुआ प्रतिमा का निर्माण, सांसद और विधायक करेंगे अनावरण

Palamu News: पलामू के सपूत वीर विश्वनाथ सिंह को उनके शहादत के 30 वर्षो बाद सम्मान मिला है। उनके पैतृक गांव टंडवा नौगढ़ में आदमकद प्रतिमा का निर्माण कराया गया। शहीद विश्वनाथ के 30 वें शहादत दिवस पर कल शनिवार को उनके प्रतिमा का अनावरण क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह और पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता संयुक्त रूप से करेंगे।
शहीद विश्वनाथ सिंह आज से 30 वर्ष पूर्व 27 मार्च 1996 में बीएसएफ बटालियन में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुये शहीद हुए थे। परिजनों के अनुसार वे छुट्ट्टी पर घर आने वाले थें। लेकिन एक दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। उस समय की सरकार कोरम पूरा कर इस शहीद सैनिक की शहादत को भुला दिया।परिवार के सदस्य भी नियति मानकर जैसे तैसे अपनी जिंदगी को जीने के लिए विवश रहे। हालांकि तब परिवार के सदस्यों ने सरकार के सामने वीर विश्वनाथ सिंह के शहादत को सम्मान दिलाने के लिये काफी भागदौड़ किये ,किन्तु सिस्टम के सामने थकहार कर उम्मीद ही छोड़ दिया था।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों मुखिया पाइनर पांडेय(विजयशंकर पांडेय)विधायक शशिभूषण मेहता और संवेदनशील सांसद कालीचरण सिंह के साथ साथ क्षेत्र के उन संवेदनशील ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों और डॉ भीम प्रभाकर की,जिनके मेहनत और लगन से शहीद को 30 साल बाद ही सही सम्मान मिला और उनके जन्मस्थली टंडवा नौगढ़ में आदमकद प्रतिमा का निर्माण हुआ।यह प्रतिमा आज के युवाओं के साथ साथ आनेवाले संततियों को भी देशसेवा के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा