. पार्टी संविधान के विपरीत कार्य करने वाले होगे दंडित
रांची । झारखंड प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति की अति आवश्यक बैठक आज कांग्रेस भवन, रांची में समिति के अध्यक्ष बृजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य अनादि ब्रह्म, कालीचरण मुंडा, शमशेर आलम, अमुल्य नीरज खलखो उपस्थित थे।
बैठक के संदर्भ में जानकारी देते प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में समिति के अध्यक्ष द्वारा सर्वप्रथम पुतला दहन की निंदा की गई और उन्हें हिदायत दिया गया कि आगे ऐसे मामलों में जो भी संलिप्त पाये जाएंगे उनपर नियम प्रावधानों के अनुसार कारवाई की जाएगी।
सभी समाचार पत्रों , इलेक्ट्रोनिक, सोशल मीडिया में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, प्रदेश कमिटी के गठन के उपरांत जिन लोगों ने प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के विषय में अनर्गल बातें की है उस पर संज्ञान लेते हुए उपर विस्तृत चर्चा की गई और यह तय किया गया कि किसी भी परिस्थिति में मीडिया के माध्यम से बयानबाजी करना पार्टी हित में नहीं है इस संबंध में जिला अध्यक्षों एवं वहां के प्रदेश पदाधिकारियों से भी विस्तृत समीक्षा एक सप्ताह के अंदर मांगा गया है। प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद कांग्रेस संविधान के अनुरूप आरोपों की गंभीरता स्पष्ट हो जाने के बाद समुचित कारवाई की जाएगी।