गया।
विधानसभा चुनाव में आयोग की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के उल्लंघन पाए जाने पर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। यें बातें मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने गुरुवार को बोधगया में चुनाव को लेकर मगध प्रमंडल के आयुक्त, रेंज आईजी सहित 12 जिलों के निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा निष्पक्ष, निर्भीक, स्वतंत्र और हिंसा रहित माहौल में चुनाव कराए जाने का निर्देश जारी किया गया है।
चुनाव आयुक्त ने कहा कि शराब और विधि व्यवस्था किसी भी हाल में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में बाधक नहीं बनना चाहिए। पदाधिकारी यह सुनिश्चित कराएंगे। अन्यथा दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए वह मानसिक रूप से तैयार रहें। बैठक में निर्वाचन आयोग के सेक्रेटरी जनरल उमेश सिन्हा, डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन, चंद्र भूषण कुमार, आशीष चंद्र सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। वही बैठक में 12 जिलों के निर्वाची पदाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक, मगध प्रमंडल के आयुक्त, रेंज आईजी, मुंगेर के डीआईजी सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि चुनाव की घोषणा के पूर्व भी डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन और चंद्र भूषण कुमार गया में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं।