रांची। एसीबी की टीम ने गुरुवार को जिले के चांहो प्रखंड कार्यालय के पीएम आवास योजना के कोआर्डिनेटर किशोर कुजूर को दो हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल टीम कोऑर्डिनेटर से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार कोआर्डिनेटर किशोर कुजूर ने पीएम आवास योजना के तहत प्रखंड के सिलगाई के एक लाभूक से राशि भुगतान के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की थी।
जानकारी अनुसार चान्हो थाना क्षेत्र के सिलगाई पंचायत के हुरहुरी गांव निवासी इरशाद अंसारी ने एसीबी कार्यालय में इस बाबत शिकायत की थी। उसने लिखित शिकायत में बताया था कि उसे पीएम आवास योजना के तहत आवास का आवंटन हुआ है। आवास निर्माण के लिए पहले किस की राशि 40 हजार रूपए मिल गया है। दूसरे किस्त पचासी हजार रुपए का जियो टैग भी हो चुका है। इसके भुगतान के लिए पीएम आवास योजना के कोऑर्डिनेटर के द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगी जा रही है। शिकायत के सत्यापन के पश्चात एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। एसीबी की टीम प्रखंड कार्यालय पहुॅची थी। योजना अनुसार कोऑर्डिनेटर ने जैसे ही शिकायतकर्ता से रिश्वत के दो हजार लिए , आसपास मौजूद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।