रांची। लगातार रांची के बिरसा मुंंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित सख्श आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपित की पहचान करते हुए उसे बिहार के नालंदा जिले से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस सूत्रो ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित को रांची लाकर पूछताछ की जाएगी।
आरोपित ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी एक सप्ताह के अंदर तीन बार दी थी। आरोपित ने पहली धमकी 28 जुलाई को एयरपोर्ट के ऑफिशियल नंबर पर कॉल करके दी थी। इसके अलावा 20 लाख रूपए की रंगदारी भी मांगी थी। रूपए नहीं मिलने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद 29 जुलाई और 1 अगस्त काे फोन के जरिए ती बार धमकी दी। धमकी के कारण एयरपोर्ट सिक्यरिटी तेज कर दी गई। एयरपोर्ट प्रबंधन अलर्ट मोड पर आ गए। जबकि पुलिस आरोपित की तलाश में परेशान थी। इधर आरोपित की गिरफ्तारी के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन सहित पुलिस महकमा राहत की सांस ले रहे है।घटना को लेकर एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। तीसरी बार 1 अगस्त को एयरपोर्ट के एक अधिकारी के नंबर पर टेक्स्ट मैसेज भेजकर एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई थी।