जमशेदपुर। आईआईएफएल सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी के नाम पर लोगो से करोड़ो रूपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपित आनंद राव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आनंद राव पर आईआईएफएल सिक्योरिटी लिमिटेड के नाम पर ठगी करने का आरोप है। अब तक 150 लोगो से 1.49 करोड की ठगी का मामला सामने आया है।
एसएसपी डा. एम तमिल वाणन ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आईआईएफएल सिक्योरिटी कंपनी के मैनेजर रितेश प्रकाश ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया था कि उनकी कंपनी के नाम पर इस्तेमाल कर आनंद राव ठगी कर रहा है। इसके बाद पुलिस आनंद राव का पीछा करते हुए उसे रांची से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आनंद राव द्वारा लोगों से अतिरिक्त ब्याज देने की बात कहकर रुपये लिए जाते थे, जिसे वह अपने निजी काम के लिए इस्तेमाल करता था। इसमें उसकी पत्नी भी शामिल है, जो अभी फरार चल रही है। आनंद राव आसपास के राज्यों से भी लोगों से रुपये लेता था। अब तक 6 लाख से लेकर 87 लाख रुपये लेने की बात सामने आई है। आनंद राव के खिलाफ साकची में दो, गोविंदपुर में एक और बिष्टुपुर में एक मामला दर्ज किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि साल 2013 से ही आनंद राव ने ये काम शुरू कर दिया था, पर संबंधित कंपनी रुपये लेकर भाग गई। फिर साल 2017 में आनंद आईआईएफएल से जुड़ा पर लगातार लोगों की शिकायत पर 2021 में आईआईएफएल ने आनंद राव का लाइसेंस रद्द कर दिया था।