Seraikela News: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक आरोपित ने थाने के बंद कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान रोड नंबर सात, आदित्यपुर निवासी अनिल महतो के रूप में हुई है, जो पेशे से व्यापारी था और शर्मा मार्केट में अपना व्यवसाय करता था।

मिली जानकारी के अनुसार अनिल महतो को एक नाबालिग युवती के साथ अवैध संबंध के मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। युवती की मां ने इस संबंध में आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस की ओर से की जा रही पूछताछ के दौरान अनिल महतो को एक बंद कमरे में रखा गया था, जहां उसने कंबल फाड़कर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही थाना परिसर में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने तत्काल अनिल महतो को जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सरायकेला एसडीपीओ समीर सेवईया ने बताया कि मृतक अनिल महतो का नाबालिग लडकी से संबंध था। दूसरी ओर युवती अपनी सौतेली मां को भी कई दिनों से प्रताड़ित कर रही थी। इसकी शिकायत पहले भी थाने में की जा चुकी थी। पुलिस ने युवती की मां की लिखित शिकायत के आधार पर जांच शुरू की थी। इसमें अनिल महतो की संलिप्तता पायी गयी थी। पूछताछ के लिए युवक को लाया गया था। लेकिन उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।