देवघर। नगर थाना क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक के दो फर्जी खातों से अवैध तरीके से दो करोड़ रुपए के लेनदेन का खुलासा हुआ है। थाना क्षेत्र के बरमसिया रोड के अंबेडकर चौक मोहल्ला निवासी अरुण वर्णवाल की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता ने कभी भी आईसीआईसीआई बैंक में खाता नहीं खुलवाया है। इसके बावजूद फर्जीवाड़ा कर उनके दो खाते 2012 में ही खोल दिए गए। इसमें एक करंट अकाउंट और दूसरा सेविंग अकाउंट है। इस बीच इन खातों से करीब दो करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है।
पीड़ित का कहना है कि उसने खाता नहीं खुलवाया है। बैंक में खुले फर्जी खाता से भारी लेनदेन की वजह से उसे इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा है। नोटिस के बाद उसे फर्जीवाड़े की जानकारी मिली है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए इस मामले में लिप्त लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है।नगर थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। जांच में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर बैंक से करोड़ों की राशि किस बात के लिए ट्रांसफर की गई है।