धनबाद। निरसा थाना क्षेत्र के गोपिनाथपुर ओसीपी, दहीबाड़ी तथा कापासारा में अवैध कोयला उत्खनन चॉल धसने से 13 मजदूरो की मौत होने की बात सामने आ रही है। इन मजदूरो में 4 महिला मजदूर भी शामिल है। यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। वही इसमें कई और के दबे होने की आशंका है। कुछ शवों को खनन माफियाओं के द्वारा गायब किए जाने की भी जानकारी मिली है।
पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। मंगलवार सुबह दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान अवैध कोयला खनन कराने वाले माफिया ने लोगों को वहां से भगा दिया। कहा जा रहा है घटना की सूचना मिलने के बाद इसीएल की तरफ से पोकलेन मशीनों को भेजा गया था लेकिन माफिया ने इसे भी वापस कर दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सका।
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने चार महिलाओं की मृत्यु होने और मृतकों का शव मिलने की पुष्टि की। एसएसपी ने बताया कि खदानों की वर्तमान स्थिति और सुरक्षा के संदर्भ में डीजीएमएस से रिपोर्ट मांगा गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है।
वही निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता तथा पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने सरकार पर निशाना साधते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।