पलामू।
एसीबी की टीम ने बुधवार को सतबरवा अंचल के बकोरिया पंचायत के राजस्व उपनिरीक्षक गौरव कुमार को ₹4000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर्मचारी को एसीबी की टीम पलामू लेती गई है। एसीबी पलामू के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंचायत निवासी महेंद्र उराव ने अपनी पैतृक संपत्ति की जमीन ऑनलाइन इंट्री करने के लिए पंचायत के राजस्व कर्मचारी गौरव कुमार से संपर्क किया था। इस पर राजस्व कर्मचारी ने उससे ₹4000 रिश्वत की मांग की थी। काफी अनुरोध के बावजूद राजस्व कर्मी नहीं मान रहे थे। तब महेंद्र उरावं ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय में की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद धावा दल का गठन करते हुए एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। योजना के अनुरूप वादी महेंद्र राव घूस की रकम लेकर राजस्व कर्मचारी के रेडमा स्थित आवास पहुंचा था । जहां घूस की रकम लेते ही वहां मौजूद एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
