गिरिडीह।
एसीबी की टीम ने गुरुवार को तिसरी प्रखंड के पंचायत सेवक महेश्वर राय को 2500 घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम पंचायत सेवक को अपने साथ धनबाद लेती गयी। जानकारी अनुसार भंडारीगांव में 15 वित्त आयोग योजना से बने चबूतरा निर्माण के बाद राशि निकासी के लिये छह माह से अजय यादव को पंचायत सेवक महेश्वर राय दौड़ा रहा था । इसके एवज में पंचायत सेवक द्वारा दस हजार रुपया रिश्वत की मांग की गई थी। एक बार साढ़े तीन हजार रिश्वत भी दिया, लेकिन पूरे पैसा मिलने पर काम करने की बात पंचायत सेवक ने कही।इसकी शिकायत सबन्धित विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधि से करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने पर पीड़ित अजय यादव ने इसकी शिकायत धनबाद एसीबी टीम से की थी। टीम की ओर से मामले के सत्यापन के बाद कांड दर्ज करते हुए धावा दल का गठन किया गया था। जिसके बाद गुरुवार को एसीबी की टीम ने पंचायत सेवक को अजय यादव से तीन हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
