Ranchi News: एसीबी की टीम ने मंगलवार को रांची जिला के तमाड़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत चैल को दस हजार रुपया घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि अभिजीत चैल जन-वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों से प्रतिमाह अवैध वसूली करते थे।अपने कार्यालय में ही रिश्वत लेते तमाड़ के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को रांची एसीबी की टीम ने पकड़ा है।

एसीबी ने बताया कि तमाड़ थाना क्षेत्र के धनंजय साहू ने लिखित आवेदन दिया था। आवेदन में उन्होंने बताया था कि पैतृकगांव परसा में उनके नाम से सरकारी जन वितरण प्रणाली की दुकान है, जो 1989 से संचालित हो रहा है। वर्तमान समय में तमाड़ प्रखंड में अभिजित चैल प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के प्रभार में है। पीडीएस दुकानों से अभिजीत चैल अवैध रूप से तीन हजार रूपये प्रति माह रिश्वत की वसूली कर रहे हैं।
शिकायत में धनंजय ने कहा कि प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत चैल आठ मार्च को दुकान आये और पीडीएस दुकान चलाने के लिए बीस हजार रूपये रिश्वत की मांग की। एसीबी ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की। जांच में घूस मांगे जाने की बात सही पायी गयी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने दस हजार रुपया घूस लेते हुए प्रभारी प्रखंड पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।घूसखोर आपूर्ति पदाधिकारी को एसी बी ने गिरफ्तार कर रांची ले आई है।प्रखंड कार्यालय मे गिरफ्तारी के बाद हंगामा मच गया है।