हजारीबाग। एसीबी की टीम ने बुधवार को कटकमसांडी ओपी के एसआई टीपू अंसारी को रिश्वतखोरी के 20 हजार रूपए लेते रंगे हांथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद टीम अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। शिकायतकर्ता से एसआई ने एक केस के डायरी में मदद करने के नाम पर 40 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी।
कटकमसांडी ओपी क्षेत्र के रोमी निवासी जावेद खान ने एसीबी कार्यालय में एएसआई द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करायी थी। मामले के सत्यापन के पश्चात एसीबी, हजारीबाग थाने में मंगलवार को मामला पंजीकृत किया गया है। इसके उपरांत एसीबी टीम आरोपी एसआई को रंगे हांथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया।
बुधवार को जैसे ही एसआई ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम 20 हजार रूपए लिए वैसे ही आसपास फैले एसीबी की टीम ने उसे रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि शिकायतकर्ता जावेद खान एक कांड में आरोपित है, जिसकी जमानत उच्च न्यायालय से हो गई है। कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई ने शिकायतकर्ता से मुलाकात कर केस डायरी में मदद करने का आश्वासन देते हुए रिश्वत की मांग की थी।