चतरा। एसीबी की टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मनरेगा जेई को 10 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। जेई के द्वारा कूप निर्माण योजना में एमबी बुक करने के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी। इस संबंध में सिमरिया प्रखंड के सबानो पंचायत अंतर्गत गोवाकला निवासी मसोमात उर्मिला देवी की ओर से एसीबी में शिकायत दर्ज कराई गई थी।गिरफ्तारी के बाद जेई को अपने साथ हजारीबाग ले गई है
जानकारी अनुसार सिमरिया प्रखंड के सबानो पंचायत अंतर्गत गोवाकला निवासी मसोमात उर्मिला देवी से कूप निर्माण योजना में एमबी बुक करने के नाम पर जेई निजामुद्दीन ने 15 हजार रुपया रिश्वत मांगा था। भुक्तभोगी मसोमात उर्मिला देवी ने बताया कि योजना की प्राक्कलित राशि 4,47,624 रु थी। जिसमे से 01 लाख 35 हजार रु का भुगतान हो चुका था। बाकी बची राशी का काम पूरा कर लिया गया था। राशि भुगतान करने के लिए अभियंता के द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी, जिसके बाद उसकी ओर से इसकी शिकायत एसीबी हजारीबाग को दी गई थी। एसीबी की जांच में मामले को सत्य पाए जाने के बाद एसीबी की ओर से अभियंता को पकड़ने की योजना बनाई गई।
एसीबी की टीम ने कनीय अभियंता को जिला मुख्यालय के बिंड मुहल्ला से गिरफ्तार किया है। एसपी बिजय शंकर ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आज एसीबी की ट्रैप टीम ने आरोपी इंजीनियर को रिश्वत के 10 हजार रु नगद के साथ गिरफ्तार किया।