सरायकेला । जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नीमडीह अंचल के सीआई खेलाराम मुर्मू को एसीबी जमशेदपुर की टीम ने गुरुवार को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों दबोचा। सीआई के द्वारा जमीन के म्यूटेशन के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी।इसे लेकर नीमडीह थाना क्षेत्र के चांडिल स्टेशन बस्ती शिवपुरी कॉलोनी निवासी प्रशांत कुमार महतो ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराया था। जिसके बाद जांच में मामले को सत्य पाते हुए एसीबी ने कांड दर्ज कर सीआई को रिश्चत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी कारी के मुताबिक प्रशांत कुमार महतो अपने जमीन की म्यूटेशन के लिए अंचल कार्यालय नीमडीह को दिया था। जमीन म्यूटेशन के एवज में प्रशांत कुमार महतो से सीआई द्वारा घूस मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत उन्होंने निगरानी विभाग से किया था। शिकायत के आधार पर निगरानी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए नीमडीह अंचल के सीआई खेलाराम मुर्मू को अंचल के आवास से पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। सीआई को निगरानी विभाग की टीम जमशेदपुर लेकर चली गई है। मालूम हो की सरकार ने राज्य मे अनियमितता और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जोर दार अभियान चलाया है ।पिछले सप्ताह ही जमशेदपुर मे एक पुलिस अधिकारी को घुस लेते गिरफ्तार किया था।