Koderma/Giridih News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) हजारीबाग की टीम ने शुक्रवार को कोडरमा व गिरिडीह में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी और एलआरडीसी कार्यालय के लिपिक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद कोडरमा अंचल के हल्का 5 में पदस्थापित है। वहीं लिपिक राजधनवार खोरिमहुआ के डीसीएलआर कार्यालय मे पदस्थापित लिपिक मनीष भारती बताया गया है। जानकारी अनुसार सीओ कार्यालय परिसर से राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद जमीन को ऑन लाईन् करने व रसीद काटने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार आवेदक बहादुर राणा बेकोबार निवासी ने इस संबंध में ब्यूराे काे लिखित शिकायत की थी कि पांच एकड़ 62 डिसमिल जमीन पंजी 2 में चढ़ाने और खाता संख्या 294 रकवा 91 डिसमिल जमीन का प्लॉट ऑनलाईन चढ़ाने एवं रसीद निर्गत करने का आदेश देने के लिए अंचल अधिकारी कोडरमा को 19 जनवरी 2023 को आवेदन दिया था। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बहादुर राणा 18 फरवरी 2025 को उपायुक्त कोडरमा को मामले के संबंध में आवेदन दिया। जब बहादुर राणा अपने जमीन से संबंधित काम के लिए राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद से मिले तो उन्होंने कहा कि आपका बहुत जमीन का काम है आपको 50 हजार देना होगा, तभी आपका काम होगा। बहादुर राणा रिश्वत देना नहीं देना चाहते थे। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए एसीबी हजारीबाग को आवेदन दिया । इसके बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन किया । जांच में आरोपित की ओर से आवेदक से 45 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया गया । प्रथम किस्त के रूप में 10 हजार 2 मई को मांग की गई। एसीबी की हजारीबाग की टीम का नेतृत्व एसीबी इंस्पेक्टर विजय कुमार कर रहे थे।
गिरिडीह के धनवार खोरिमहुआ के डीसीएलआर कार्यालय मे पदस्थापित लिपिक मनीष भारती को रंगेहाथ दस हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। धनबाद एसीबी कि टीम ने शुक्रवार को एलआरडीसी कार्यालय पहुंच कर अपने कार्रवाई मे जुट गई। इस दौरान लिपिक मनीष भारती को इलाही मिया से 10 हजार नगद लेते गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के अनुसार दस हजार रिश्वत मांगने का यह मामला जमीन के म्यूटेशन वाद निपटाने से जुडा हुआ है । इलाही मियां से आरोपित मनीष भारती ने मामले को निपटाने के लिए दस हजार रुपये की मांग की गयी थी। इलाही मियां ने मामले कि जानकारी धनबाद एसीबी को दी। एसीबी ने लिपिक को दस हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपित के घर की भी तलाशी ली। टीम अपने साथ लिपिक को अपने साथ धनबाद ले गयी।