धनबाद। एसीबी की टीम ने सोमवार को नाटकीय ढंग से लोयाबाद थाना के सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह को 15 हजार रुपया घुस लेते रंगेहांथ गिरफ्तार कर लिया। एएसआई के द्वारा केस डायरी मैनेज करने के नाम पर 50 हजार रिश्वत मांगी गई थी। गिरफ्तार एएसआई को एसीबी टीम अपने साथ लेती गई है।
जानकारी अनुसार एसआई नीलेश कुमार सिंह शिकायतकर्ता सुदेश चौहान से एक कांड की डायरी मैनेज करने के नाम पर 50 हजार रूपए की मांग की थी। इस पर शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत धनबाद एसीबी कार्यालय में की थी। जिसकी जांच में मामले को सत्य पाए जाने के बाद एसीबी कीक टीम ने जाल बिछाकर रिश्वतखोर एएसआई को धनबाद कोर्ट के समीप से रंगेहांथ पकड़ा।
एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि शिकायत मिली थी कि कांड 22/22 काउंटर केश में डायरी लिखने के एवज में सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह के द्वारा शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपया रिश्वत मांगा गया था। एवज में सब इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता सदेश कुमार चौहान से धनबाद कोर्ट के समीप बुलाकर 15 हजार दे रहा था।इसी दौरान एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी डीएसपी ने कहा कि सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर पूछ ताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।