बेगूसराय।

बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुरडीह निवासी कन्हैया कुमार के रूप में की गई है। हत्या की घटना थाना क्षेत्र के जिनेदपुर ढाला के समीप की है। घटना का कारण अवैध शराब कारोबार का विवाद बताया जा रहा है। हत्याकांड की घटना से इलाके में सनसनी है। वहीं पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार मृतक कन्हैया कुमार शराब का अवैध धंधा करता था, जिसको लेकर कुछ लोगो से विवाद हुआ था। विवाद में मौका मिलते ही कन्हैया कुमार की हत्या कर दी गई। मुफ्फसिल थाना की एएसआई रेखा कुमारी ने बताया कि शराब विवाद को लेकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। उल्लेखनीय हो कि थाना क्षेत्र के जिनेदपुर, सिकंदरपुर, रजौड़ा, वनद्धार और सम्हार समेत आसपास के गांवो में बडे़ पैमाने पर शराब का अवैध कारोबार होता है। इसके कारण अपराधियों वारदात होते रहते है।