बेगूसराय।

अनियंत्रित भीड़ ने सोमवार को चोरी का आरोप लगा कर दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी है। घटना नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर के समीप की है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के प्रमिला चौक निवासी सागर साह के पुत्र सनी कुमार तथा घायल युवक की पहचान डाक बंगला रोड बिशुनपुर निवासी हरि साह के पुत्र करण कुमार के रूप में की गई है। नगर थाने की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार मोबाइल चोरी का आरोप में भीड़ ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी। दोनों रहम की भीख मांगते रहे लेकिन भीड़ उनकी एक न सुनी। पिटाई से गंभीर रूप से घायल युवकों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान सनी की मौत हो गई। जबकी करण की हालत गंभीर है।
इधर सनी के परिजनों का कहना है कि सुबह में 2 लड़के आए और सनी को खींचकर ले जाने लगे, जिस का विरोध उसके पिता ने किया तो उन्हें भी पीट दिया और लड़के को जबरन बाइक से ले जा कर हत्या कर दी। परिजनों का कहना है कि दो अपराधी लगातार सनी को आपराधिक वारदात में शामिल होने का दबाव बनाते थे। इंकार करने पर अपराधियों ने हत्या करने की धमकी भी दी थी।