WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह।
अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के नगर भवन के पास लोहे के सरिया लदे ट्रक को गायब कर दिया। ट्रक पर 10 लाख रूपए मूल्य का सरिया लदा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी अनुसार गिरिडीह छड़ फैक्ट्री से मालवाहक ट्रक पर 5 टन सरिया लोड किया गया था। सरिया अन्य जगह पर पहुंचाया जाना था। देर रात तक सरिया लादकर चालक शहर के बाजार स्थित अपने घर पहुंचा और ट्रक को नगर भवन के पास खड़ा कर सोने चला गया। बुधवार की सुबह जब चालक नगर भवन के पास पहुंचा तो ट्रक को गायब पाया। इस पर उसने छड़ के मालिक को इसकी जानकारी दी। इसकी सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now