भागलपुर। जिले के सुल्तानगंज प्रखंड कार्यालय मुख्य गेट के समीप एनएच 80 पर मंगलवार को एक कंटेनर में अचानक आग लग जाने से उसमें भरे 20 नए मोटरसाइकिल आग में जल गई। कंटेनर चालक ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि कंटेनर में आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह खतरनाक मंजर आज तब देखने को मिला जब मुंगेर से भागलपुर की ओर जा रही है गाड़ी में अचानक दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें ऊंचे आसमान की ओर उठने लगी। जिससे कंटेनर में रखे 20 इलेक्ट्रॉनिक बाइक जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गया।
हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है। आग की लपटे देखते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लगभग 2 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।