Chhattisgarh News:- बलरामपुर सहकारी बैंक में 26 करोड़ 47 लाख 82 हजार 462 रुपये का घोटाला सामने आया है। पुलिस ने मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एक आरोपी अब भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल ने बुधवार को बताया कि सहकारी केंद्रीय बैंक बलरामपुर के मैनेजर अरविंद श्रीवास्तव ने मंगलवार को कुसमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बैंक के तीन खातों में संदिग्ध लेन-देन और आर्थिक गड़बड़ी की बात कही गई थी। घोटाला शंकरगढ़ और कुसमी शाखा में हुआ।
जांच में सामने आया कि पिछले 12 साल से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खाते खोले गए। इन खातों के जरिए करोड़ों रुपये का गबन किया गया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए शंकरगढ़ निवासी अशोक सोनी (56), संस्था प्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद (56) मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, विजय उईके (50) बलरामपुर, तबारक अली अंबिकापुर, राजेंद्र प्रसाद पांडेय (60) बलरामपुर, सुदेश यादव (30) शंकरगढ़, एतबल सिंह (69) सरगुजा, प्रकाश कुमार सिंह (35) शंकरगढ़, जगदीश प्रसाद भगत (50) बलरामपुर, सबल राय (65) बलरामपुर और विकास चंद्र पांडवी (70) अंबिकापुर को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।