रांची। पुलिस ने गुरुवार को एक ज्वेलर्स व्यवसाई को लूटने के क्रम में स्थानीय लोगों के सहयोग से एक लुटेरा को गिरफ्तार किया है। अपराधी की गिरफ्तारी नगड़ी थाना क्षेत्र के चौक से हुई है। इस दौरान उसका एक अन्य सहयोगी फरार हो गया। गिरफ्तार लूटेरा ए अनिल उड़ीसा राज्य के गंजाम जिला के कुदरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके पास से बदला हुआ नंबर वाला पल्सर मोटरसाइकिल सहित ₹80000 दो मोबाइल व पैन कार्ड आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेसवार्ता में बताया कि रांची के विभिन्न क्षेत्रों में लूट और छिनतई के घटनाओं के उद्भेदन के लिए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एसएसपी ने पुलिस टीम का गठन किया है। गश्ती दौरान टीम ने एक ज्वेलर्स व्यवसाई को लूटने के क्रम में एक लुटेरा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि वह अन्य सहयोगियों के साथ उड़ीसा से आकर रांची के रातू कहां के वह लालपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस टीम में डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह व नीरज कुमार के अलावा थाना प्रभारी विनोद राम एसआई अभय कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।